12 राशियों के लिए कैसा रहेगा हिंदू नववर्ष मेष राशि वाले कारोबार में भी जोखिम लेकर लाभ पा सकते हैं लेकिन अति उत्साह में नुकसान होने का भय है इसलिए सावधानी से हर काम करें यह संवत्सर आपको नई नौकरी पाने में सफलता दिला सकता है, लेकिन संघर्ष की स्थिति आपके लिए फिर भी बनी रहेगी इस साल आप जितनी उम्मीद करेंगे उससे बढ़कर ही आपको मिलेगा, जो लोग वाहन लेने की सोच रहे थे इस साल उन्हें वाहन सुख मिलेगा कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर अकारण ही दबाव बना रहेगा, नौकरी में अपनी स्थिति को संतुलित बनाए रखने के लिए इस दौरान धैर्य से काम लेना होगा इस दौरान आपके द्वारा किए गए कार्यों का शुभ परिणाम मिलेगा, नौकरी या कारोबार में कोई बदलाव के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आपको सफलता मिलेगी मेहनत के द्वारा आपको सफलता मिलेगी और पद-प्रतिष्ठा का लाभ भी मिलेगा, रिश्तों में व्यावहारिकता का ध्यान रखना होगा वरना कई रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है जिन जातकों के विवाह में बाधा आ रही थी उनकी बाधाएं दूर होंगी और विवाह के संयोग बनेंगे, पारिवारिक जीवन में भरपूर प्रेम और तालमेल रहेगा इस साल कुछ ऐसी घटनाएं अचानक से हो सकती हैं जो आपकी परेशानियां बढ़ाने वाली होंगी, इस समय आपको रिश्तों में संभलकर चलने की जरूरत है शिक्षा के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन बेहतर होगा, जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने जा रहे हैं उन्हें अपने प्रयास में कामयाबी मिलेगी इस दौरान आपके खर्चे अधिक रहेंगे, आप शौक और यात्रा पर भी खूब खर्च कर सकते हैं, किसी प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे तो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है जो लोग घर या जमीन लेने के लिए प्रयास कर रहे हैं उनके प्रयास सफल होंगे लेकिन सिर पर कर्ज का बोझ भी बढ़ेगा जिससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है इस संवत्सर में लाभ और उन्नति के अवसर प्रदान करेगा, प्रतिष्ठित लोगों से आपका संपर्क बढे़गा, जिससे आपको बेहतरीन अवसरों की प्राप्ति हो सकती है हिंदू नववर्ष