करीब 40 टन की एक हंपबैक व्हेल का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में भारी-भरकम व्हेल समुद्र की सतह के ऊपर कलाबाज़ियां करती दिखाई दे रही है। खबरों के मुताबिक, ये वीडियो स्कूबा डाइवर क्रेग केपहार्ट ने दक्षिण अफ्रीका के बोटे तट के करीब शूट किया है।