न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by:
कपिल kapil
Updated Fri, 22 Jan 2021 12:26 PM IST
UP के Meerut शहर से करीब दो साल पहले फरार हुए मोस्ट वांटेड Badan Singh Baddo की कोठी पर आखिरकार बुलडोजर चल ही गया। कमिश्नर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस और एमडीए की टीम ने गुरुवार सुबह न्यू पंजाबीपुरा कॉलोनी पहुंचकर कार्रवाई की। एमडीए की जांच में बद्दो की कोठी अवैध मिली। MDA की टीम के साथ कई थानों की पुलिसफोर्स और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें