न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by:
कपिल kapil
Updated Fri, 15 Jan 2021 03:29 PM IST
UP में मेरठ कार्यालय से गुरुवार को गौतमबुधनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत जिलों के लिए वैक्सीन भेजी गई है। सहारनपुर मंडल के तीनों जिले सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के लिए भी वैक्सीन मेरठ से भेजा गया है। सहारनपुर मंडल के तीनों जिले के लिए कुल 36650 डोज आई हैं। शामली के लिए 5130 और मुजफ्फरनगर के लिए 14620 डोज भेजी जाएंगी।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें