राष्ट्रपति (President) रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) के आगमन को लेकर उनके गृह नगर के रेलवे स्टेशन झींझक पर अधिकारियों की दौड़भाग तेज हो गई है। स्टेशन पर चल रहे कार्यों का रविवार को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक व डीआरएम प्रयागराज ने निरीक्षण किया। राष्ट्रपति ट्रेन से 25 जून को झींझक व रूरा स्टेशन पर करीब 15-15 मिनट तक रुकेंगी।