उत्तर प्रदेश में अपराधों की बाढ़ लगातार देखने को मिल रही है, ताजा मामलाउत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है जहां पुराने दिल्ली कानपुर नेशनल हाईवे पर ड्यूटी पर जा रही युवती को एक स्नैचर ने निशाना बनाते हुए मोबाइल छीन लिया और युवती को ट्रक के आगे धक्का दे दिया। इस युवती की हिम्मत को भी दाद देनी पड़ेगी, युवती ने खुद को वक्त रहते संभल लिया और मोबाइल छीन कर भाग रहे युवक को दबोच लिया और फिर उसकी जमकर धुनाई की।
अगला वीडियो:
19 जनवरी 2021
17 जनवरी 2021
16 जनवरी 2021
16 जनवरी 2021
15 जनवरी 2021