यूपी के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई की हालत गंभीर है। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। शासन स्तर से कड़ी कार्रवाई हो रही है। लापरवाही के आरोप में पुलिसवालों पर गाज गिर रही है तो वहीं जिला आबकारी अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है। मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा राज्य सरकार ने की है। वहीं, मामले की जांच के लिए कमिश्नर, आईजी अयोध्या और आयुक्त आबकारी विभाग की जांच समिति बनाई गई है। समिति अगले 48 घंटे में जांच रिपोर्ट देगी।
Next Article