अभिलाषा गुप्ता नंदी ने अपनी जीत बरकरार रखते हुए इलाहाबाद के मेयर पद पर कब्जा कर लिया है। जीत के बाद अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि सीएम योगी के आशीर्वाद से ये जीत हासिल हुई है। अभिलाषा गुप्ता लगातार दूसरी बार इलाहाबाद की मेयर बनी हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अभिलाषा गुप्ता और उनके पति नंद गोपाल नंदी बहुजन समाज पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने देश की बदली परिस्थितियों के मद्देनजर श्री रामजन्मभूमि रामाग्रह यात्रा और शिलान्यास के कार्यक्रम' को स्थगित करने की घोषणा की हैं।
पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर पूरा देश गुस्से और गम में है। शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। वहीं प्रयागराज के कुंभ से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं जहां साधु-संतों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।
प्रयागराज का कुंभ मेला हर दिन बेहद खास दिख रहा है। कभी साधु-संतों की वजह से तो कभी नई-नई सुविधाओं की वजह से लेकिन इस बार यहां दिखी है अग्नि स्नान की प्रमुखता।
प्रयागराज में डुबकी लगाने पहुंची महिला श्रद्धालुओं के लिए यूं तो खास इंतजाम किए गए हैं लेकिन इस बार जो उन्हें तोहफा मिला है वो उनके लिए बेहद मददगार साबित हो रहा है।
कुंभ में दूसरे शहर और प्रदेशों से आए सफाई कर्मियों और मजदूरों के बच्चों के लिए सरकार ने पहली बार पांच अस्थायी प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था की है। जहां दो महीने की पढ़ाई फ्री रखी गई है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने कुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। देखिए प्रयागराज से ये रिपोर्ट।
मंगलवार देर रात कुंभ मेले में फिर भीषण आग लग गई। आग बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के कैम्प में लगी। घटना सेक्टर बीस के अरैल इलाके स्थित त्रिवेणी टेंट सिटी में हुई है। इसी टेंट सिटी में लालजी टंडन रुके थे।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अखिलेश यादव का कार्यक्रम रद्द होने के बाद तनाव बढ़ गया और सपा कार्यकर्ताओं ने परिसर में जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिस ने किया लाठीचार्ज।
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में हंगामा और नारेबाजी की। दरअसल इलाहाबाद विवि के छात्रसंघ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव को आना था लेकिन वो लखनऊ प्रशासन की तरफ से एयरपोर्ट पर ही रोक लिए गए और इस वजह से अखिलेश यादव समारोह में शामिल नहीं हो पाए।
कुंभ का अलग ही अंदाज देखने को मिला। यहां युवाओं के लिए एक खास म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया।
प्रयागराज के कुंभ मेले में आग लगने की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मेले में आज बसंत पंचमी के शाही स्नान के दिन आज सेक्टर तेरह के दंडी बाड़े में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
प्रयागराज के सबसे बड़े बाजार.. चौक की एक मार्किट में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं।
वैसे तो इस बार का कुंभ मेला कई मायनों में खास है। इसे भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने शिव की प्रस्तुति में तांडव करके और भी खास बना दिया।
Kumbh में कोई अपनी वेशभूषा को लेकर चर्चाओं में हैं। वहीं कई BABA यहां पर हठयोग करते भी नजर आ रहे हैं, एक बाबा हठयोगी ऐसे हैं जिनका हठ देख हर लोग दांतो ताले ऊगलियां दबा ले रहे है।
तम्बाकू जानलेवा है। यह जानते हुए भी लोग तम्बाकू खाने की गलतियां करते हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए सिप्ला निकोटेक्स ने मिलकर एक प्रयागराज कुंभ में एक मुहिम चलाई। इस मुहिम में ‘लीव टोबैको एंड लिव लॉंग’ का नारा दिया गया।
प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में हर दिन लाखों लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी कुंभ मेले में पहुंचे। देखिए ये रिपोर्ट।
प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री के बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे हैं। प्रयागराज में आनंद भवन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी के पोस्टर्स लगाए हैं। इन पोस्टर्स में लिखा है - इन्दिरा Returns Part 2. देखिए ये रिपोर्ट।
संगमनगरी प्रयागराज में संगम की रेती पर लगने वाले हैं कुंभ मेले में अलग अलग बाबा आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। ये बाबा अपने जप, तप, अनुष्ठान यज्ञ, योग, हठयोग अपने आप में कुछ अद्भुत और अलग संदेश दे रहे हैं, जो कुंभ की शोभा बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
मौनी अमावस्या के मौके पर संगम और गंगा में लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। कुंभ के दूसरे शाही स्नान के लिए कई अखाड़े भी आए।
प्रयागराज कुंभ में मौनी अमावस्या के महास्नान के लिए कैसी है प्रशासन की तैयारियां। ये जानने के लिए देखिए प्रयागराज से अमर उजाला डॉट कॉम की ये खास रिपोर्ट।