न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by:
मुकेश कुमार
Updated Tue, 19 Jan 2021 08:37 PM IST
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने हिंदू-मुस्लिम भाइचारे के लिए अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए अपने वेतन से 25 हजार रुपये का चेक शहर काजी को सौंपा है। मस्जिद के निर्माण के लिए यह पहला चंदा बताया गया है। मंगलवार को चेक देते हुए प्राचार्य डॉ. संजय काला ने कहा कि मंदिर-मस्जिद का विवाद पूरी तरह से समाप्त हो गया है। अब एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने मंदिर निर्माण में मुस्लिमों और मस्जिद निर्माण में हिंदुओं से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर के लिए भी वेतन से समर्थन धनराशि देंगे। शहर काजी मौलाना रियासत अली ने कहा कि मस्जिद के लिए आगरा में सबसे पहले चंदा प्राचार्य ने दिया है।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें