प्रदेश के परिषदीय स्कूलों की 69 हजार शिक्षक भर्ती की दूसरी काउंसलिंग में 36590 में से 130 अभ्यर्थियों को आगरा जिले में आवंटित किया गया है। संख्या कम होने से बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों को दो दिसंबर को ही काउंसलिंग के लिए बुलाया है। बुधवार को लखनऊ निवासी मोनिका काउंसलिंग के लिए पहुंची। उनकी शादी एक दिसंबर को हुई है बुधवार सुबह फेरे के बाद मोनिका आगरा पहुंची।
अगला वीडियो:
30 नवंबर 2020
28 नवंबर 2020
27 नवंबर 2020
25 नवंबर 2020
24 नवंबर 2020