कन्वर्जेंस डेस्क, अमर उजाला Updated Thu, 22 Feb 2018 05:55 PM IST
किसी भी बिजली के उपकरण से कनेक्ट होने के लिए आपको अभी तारों की जरूरत पड़ती है लेकिन आज से लगभग 119 साल पहले वायरलेस बिजली का उत्पादन शुरू हुआ था लेकिन वह उत्पादन ठप्प पड़ गया। एफसीसी की मंजूरी के बाद फिर से वायरलेस बिजली पाने की उम्मीद जगी है।