लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
होली का त्योहार 29 मार्च को मनाया जाएगा। इस साल खास बात यह है कि इस दिन ध्रुव योग भी बन रहा है, जो 499 साल बाद पड़ रहा है। बता दें कि होली की रंंगत एक सप्ताह पहले होलाष्टक से नजर आने लगती है। इस दिन से होली का रंग और चटख होने लगता है।
Followed