कहते हैं जिंदगी में खुशी के पलों के साथ थोड़ी दिक्कतों का भी होना जरूरी है। अगर किसी ख्वाहिश को पूरा करना है तो उसके लिए जिद चाहिए। ऐसी ही जिद और जुनून से लबरेज हैं जम्मू-कश्मीर के मोइन खान। कभी एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले मोइन आज खाकी वर्दीधारी हैं। कैसे किया मोइन खान ने अपने सपने को साकार। जानिए इस रिपोर्ट में।