वीडियो डेस्क, अमर उजाला, मंडी Published by:
Krishan Singh
Updated Mon, 18 Jan 2021 06:59 PM IST
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भंगरोटू के साठ वर्षीय सेवानिवृत्त यांत्रिकी अभियंता ने कबाड़ स्कूटर के इंजन से अनूठा उपकरण तैयार किया है, जो खेतों को जोत सकेगा। वहीं नालियां बनाने के अलावा, कीचन गार्डन और सिंचाई के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकेगा। इस अविष्कार को कल्टीवेटर का नाम दिया गया है। शिमला में लोनिवि विभाग से रिटायर ईं. ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि यह कल्टीवेटर एक लीटर पेट्रोल से डेढ़ घंटे तक काम कर सकेगा। जिन लोगों के पास 30 से 50 बीघा जमीन है, वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मिनी कल्टीवेटर की खासियत यह है कि उन्होंने इसके ऊपर वेक्यूम कार्बोरेटर का इस्तेमाल किया हुआ है। जिससे प्रदूषण नहीं होगा।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें