दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म ‘xXx: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है। हिंदी ट्रेलर में भी दीपिका की ही आवाज ली गई है। हिंदी ट्रेलर रिलीज होने के बाद दीपिका ने कहा कि, वो चाहती हैं कि अब हॉलीवुड वाले हिंदी लहजा अपनाए, हमनें अमेरिकी लहजा बहुत कॉपी कर लिया, अब बारी हॉलीवुड की है।
Next Article