अच्छी किताबें किसी भी समाज की प्रगति का मुख्य आधार होती हैं। ऐसा तभी होता है जब बदलती परिस्थितियों के अनुसार किताबों में, खासतौर से सिलेबस से जुड़ीं किताबों में निरंतर जरूरी बदलाव किए जाते रहे हों। समग्र ज्ञान से भरपूर ऐसी ही किताबों को लेकर आता है मेरठ का चित्रा प्रकाशन। लेकिन कैसे शुरू हुआ ये सफर, देखिए अमर उजाला की खास पेशकश My City Talk में...