लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे के दूसरे दिन बुधवार को जनजातीय संग्रहालय का अवलोकन किया। भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में स्व-सहायता समूह सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें भाग लेते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यदि महिलाएं पीछे रह जाएं तो देश आगे नहीं बढ़ सकता। सभी को आगे बढ़ना होगा। सभी महिलाएं एक-दूसरे को प्रेरित करें, एक-दूसरे को सहयोग करें और आगे बढ़े।
पढ़े पूरी खबर: MP NEWS: भोपाल में राष्ट्रपति मुर्मू ने किया महिलाओं को प्रेरित, कहा- आप अगर पीछे रहीं तो देश आगे नहीं बढ़ेगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने इंदौर शहर की स्वच्छता की तारीफ करते हुए, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने के लिए लोगों को आमंत्रित किया, पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सबको अगले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए निमंत्रण देता हूं।
पढ़े पूरी खबर: Indore: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में की इंदौर की स्वच्छता की प्रशंसा, कहा- आएं और देखें
मंगलवार को कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मार्ग का जायजा लेने खंडवा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में पेसा एक्ट को नौटंकी करार देते हुए कहा कि भाजपा ने इसकी मूल भावना से छेड़छाड़ कर इस कानून का महत्व खत्म कर दिया।
पढ़े पूरी खबर: MP News: दिग्विजय सिंह ने पेसा एक्ट को बताया नौटंकी, कहा- भाजपा सरकार ने खिलवाड़ कर कानून का महत्व खत्म किया
भिण्ड जिले के ददरौआ धाम में चल रही धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में मंगलवार को एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई थी। वहीं, भगदड़ में कई श्रद्धालु घायल हो गए थे। इस मामले पर बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि महिला हार्ट पेशेंट थी, दम घुटने से उसकी मौत हुई है।
पढ़े पूरी खबर: MP News: बागेश्वर धाम में श्रद्धालु की मौत, धीरेंद्र शास्त्री बोले- यहां पर्याप्त इंतजाम,महिला हार्ट पेशेंट थी
सीहोर जिले के सलकनपुर मंदिर में मंगलवार को हुई आठ लाख की चोरी के मामले पर पुलिस ने पांच संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है। चोरी के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों के फोटोग्राफ भी जारी किए हैं। एसपी मयंक अवस्थी ने बदमाशों की जानकारी देने वालों को पचास हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
पढ़े पूरी खबर: MP News: सलकनपुर देवी धाम चोरी मामले में पुलिस ने जारी किए दो बदमाशों के फोटो, पांच को लिया हिरासत में
देशभर में आज काल भैरव जयंती मनाई जा रही है। जबलपुर के बाजनामठ में स्थित प्रसिद्ध भैरव बाबा मंदिर में भैरव अष्टमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भैरव बाबा के दर्शन करने पहुंचे। मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और हवन अनुष्ठान किए गए। इस मौके पर मंदिर में फूलों से खास सजावट की गई है। बाजनामठ का काल भैरव मंदिर शहर के प्राचीन मंदिरों में से एक है। यहां साल भर भक्तों की काफी भीड़ दिखाई देती है, जो भी भक्त यहां आकर भैरव बाबा के दर्शन और पूजन अर्चन करते हैं। उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।