*आसान नहीं है कविता लिखना *
आसान नहीं है कविता लिखना
शब्दों को शब्दों से जोड़ना
हर वाक्य का मतलब बिठाना
और फिर उसे एक लय में सुनाना
आसान नहीं हैं कविता लिखना
लोगों के दिल तक पहुंचना
आलोचकों को मुस्करा कर सहना
खुद से बेहतर उभर कर आना
और फिर से कुछ नया लिखना
असान नहीं हैं कविता लिखना
-शीतल पंवार वर्मा
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X