हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सरबरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रह रही है। प्रशासन ने नदी के साथ लगते क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। रिहायशी इलाकों में नदी का पानी आना शुरू हो गया है। लोग सहमे हुए हैं। सरबरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट भी खतरे की जद में है। एडीएम विनय सिंह ठाकुर ने सरबरी नदी के आसपास के लोगों को नदी की तरफ न जाने की हिदायत दी है। इसके अलावा प्रशासन ने इमरजेंसी से निपटने के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया है।