नोट बदलने को लेकर जहां बैंकों में मारामारी का आलम हैं वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संसद मार्ग के स्टेट बैंक शाखा पहुंचे। राहुल आम आदमी की तरह लाइन मे खड़े होकर पांच सौ और हजार के पुराने वोट बदलवाए। राहुल को लाइन में देख लोग चौंक गए। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें ये बात समझ नहीं आएगी कि सरकार के इस फैसले से जनता को कितनी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को कष्ट हो रहा है इसलिए मैं उनके साथ खड़े होने आया हूं।