कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार को दौरे के पहले दिन राहुल गांधी ने अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जब 2019 में कांग्रेस की सरकार आएगी तो अमेठी में फूड पार्क लेकर बनाएंगे।
विपक्ष ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग के लिए प्रस्ताव सौंपा। इसके बाद विपक्ष की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 12 जनवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिन बातों का खुलासा किया था उनपर जब अप्रैल आने पर भी संज्ञान नहीं लिया गया तो उन्हें मजबूरन आगे आना पड़ा और राज्यसभा के सभापति को वेंकैया नायडू को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग के लिए प्रस्ताव सौंपा।
बिहार के दरभंगा जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उज्जवला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इस दौरान नीतीश कुमार को गुस्सा आ गया। धर्मेंद्र प्रधान ने भी इस दौरान भारत के विकास मॉडल की तारीफ की
कठुआ और गुजरात में मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद देश में गुस्सा काफी ज्यादा है। मासूम बच्चियों के साथ बढ़ते अपराधों को देखते हुए अब सरकार पॉक्सो एक्ट के तबत आरोपियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान करने जा रही है। देखिए ये खास रिपोर्ट।
बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने सीजीआई दीपक मिश्र के खिलाफ कांग्रेस के महाभियोग का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर वार किया। उन्होंने कहा कि राजनीति और न्यायपालिका अलग-अलग है, इसलिए इस पर सियासत नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने नरोडा पाटिया केस में पूर्व मंत्री माया कोडनानी के बरी होने का भी जिक्र किया साथ ही जज लोया मामले में विपक्ष पर आरोप लगाए कि वो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या मामले में दिल्ली की फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट ने कई बड़े खुलासे कर दिए हैं। फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में जांच टीम के हाथ कुछ ऐसे सबूत लगे हैं, जिससे आरोपियों की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। आइए बताते हैं क्या हैं वो राज जिनसे फॉरेंसिक रिपोर्ट ने पर्दा उठाया है।
कर्नाटक के बीजेपी विधायक संजय पाटिल पर विवादित बयान देने का आरोप है। बेलगाम ग्रामीण से विधायक संजय पाटिल ने कर्नाटक चुनाव को हिंदू मुस्लिम चुनाव बताया। विधायक यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि ‘चुनाव बाबरी मस्जिद बनाम राम मंदिर’ है।
हमारे देश में 80 फीसदी आबादी खाताधारकों की है। जिसकी संख्या चीन में खाताधारकों की संख्या के बराबर है। लेकिन विश्व बैंक की एक ताजा रिपोर्ट बताती है कि भारत के करीब 19 करोड़ वयस्कों का कोई बैंक खाता है नहीं जोकि चीन के बाद दूसरी सबसे बड़ी आबादी है। पूरी खबर जानिए इस रिपोर्ट में।
गुजरात हाइकोर्ट ने 2002 नरोदा पाटिया दंगा मामले में फैसला सुना दिया है। बीजेपी नेता बाबू बजरंगी को 21 साल की जेल हुई और पूर्व मंत्री माया कोडनानी को रिहा हो गई है।
साफ हवा और साफ पानी हमारी सबसे बड़ी जरूरत है। पिछले साल हमने देश के कई हिस्सों में वायु प्रदूषण की भयानक स्थिति को देखा। भारत में वायु प्रदूषण पर एक डराने वाली और चेतावनी भरी रिपोर्ट आई है जिसके मुताबिक प्रदूषण की वजह से दुनिया भर में होनेवाली मौत में से करीब आधी भारत में हुई।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कर्नाटक दौरों पर चुटकी ली। रमन सिंह ने राहुल गांधी के मंदिरों और दरगाहों पर जाने को लेते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे राहुल गांधी परीक्षा देनेवाले वो छात्र हैं जिसकी तैयारी कम है।
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पाकिस्तान की नापाक चालबाजियों का एक और सुबूत सामने आया है। आतंकी हाफिज सईद की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वो प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा के उग्रवादियों के साथ नजर आ रहा है।
जस्टिस लोया मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी फ्रंट फुट पर आ गई है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी इस मामले के जरिए BJP को बदनाम करने की कोशिश की जा रही थी। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अब ये भी साफ हो गया है कि न्यायपालिका राजनीतिक लड़ाई का क्षेत्र नहीं है। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ लोगों की नजरों में PIL का मतलब पॉलिटिकल इंटरेस्ट लिटिगेशन बताया।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को असम के डिब्रूगढ़ में एयर फोर्स के युद्धाभ्यास का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। खुद सुनिए क्या बोलीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण।
हाल ही में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्मस (एडीआर) द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में 3 सांसद और 45 विधायक ऐसे हैं जिनके ऊपर महिलाओं पर अपराध करने के मामले दर्ज हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच सालों बीजेपी ने 47 ऐसे लोगों को अपना प्रत्याशी बनाकर विधानसभा और राज्यसभा भेजने की कोशिश की है, जिनक खिलाफ महिलाओं पर अपराध करने के मामले दर्ज हैं। देखिए ये रिपोर्ट।
ATM में कैश की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है लेकिन सरकार ये बात ही मानने को तैयार नहीं है कि कई प्रदेशों में कैश की किल्लत चल रही है। केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने दावा किया है कि 80 फीसदी से ज्यादा ATM में कैश है। इसके आगे उन्होंने ये भी कहा कि अपनी छवि सुधारने के लिए कुछ लोग ऐसा खबरें फैला रहे है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की कैंपेनिंग के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक की यात्रा पर हैं। यहां उन्होंने बेंगलुरु के शक्ति केंद्र में सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ‘भगवा आतंकवाद’ का नाम लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस ने देश को बदनाम किया है इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। इसके इलावा उन्होंने कई और कांग्रेस नेताओं के नाम गिनाते हुए याद दिलाया कि उन्होंने कब–कब ‘भगवा आतंकवाद’ और हिंदू आतंकवाद का नाम लिया था।
जस्टिस लोया केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इस फैसले के बाद राहुल गांधी को न सिर्फ देश से माफी मांगनी चाहिए बल्कि साथ ही कांग्रेस का सिर शर्म से झुक जाना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के स्पेशल जज बीएच लोया की मौत की निष्पक्ष जांच कराने की मांग वाली याचिकाओं खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि इस मामले में कोई जांच नहीं होगी, केस में कोई आधार नहीं है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले के जरिए न्यायपालिका को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
हैदराबाद की मक्का मस्जिद में हुए बम ब्लास्ट मामले में सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर एक बार फिर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर करार हमला किया है। ओवैसी ने कहा है कि ये पहली सरकार है जो पीड़ित के बजाय आरोपियों के साथ खड़ी है।
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में बुधवार को दो बाघ मृत पाए गए। बाघों की मौत से माहौल गमगीन बना हुई है। इस रिपोर्ट में देखिए क्या है बाघों की मौत की वजह।