बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में जोरदार बहस हुई। अदाणी कंपनी के शेयरों के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस में जमकर घमासान मचा और एक-दूसरे पर हमले हुए। बीते दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में सरकार को अदाणी के मुद्दे पर घेरा जिसके बाद आज राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में काफी हंगामा देखने को मिला... दोनों सदनों में पक्ष विक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर वार-पलटवार किए... सदन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि अदाणी के नाम से भाजपा को इतनी चिंता क्यों हो रही है। भारत में इतने उद्योगपति हैं, लेकिन BJP अदाणी के नाम से इतना लगाव क्यों महसूस कर रही है कि राहुल गांधी द्वारा अदाणी की आलोचना इन्हें अच्छी नहीं लग रही... वहीं अधीर रंजन पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा कि अधीर रंजन चीन पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। अगर आपके पास इन आरोपों के स्रोत हैं तो बता दें फिर आपको जो बोलना है बोलिए। शाह ने कहा कि आप हजारों एकड़ जमीन हारकर आए थे तो क्या चर्चा की थी...
Followed