आप जय-वीरू की दोस्ती की कसमें खाते हैं या फिर बच्चों को आज भी गब्बर सिंह की कहानियों से डराते हैं और सबसे बड़ी बात, अगर आप हैं मैगनम ओप्स ‘शोले’ के सबसे फैन तो आपके लिए ये खबर है, आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी। आप के पास मौका है जय-वीरू-बसंती-ठाकुर और गब्बर बनने का। आपकी इस चाहत को पूरा करने के लिए कर्नाटक टूरिजम डिपार्टमेन्ट शोले के रामगढ़ गांव का 3डी वर्चुअल सेट बनाने जा रहा है। इस 3डी वर्चुअल गांव को बनाने में करीब साढ़े सात करोड़ का खर्च आएगा और जब आप ठाकुर बनकर कहेंगे, ये हाथ नहीं फांसी का फंदा है तो, 3डी गब्बर आपको जवाब देगा, ये हाथ हमें दे दे ठाकुर। कर्नाटक टूरिजम डिपार्टमेंट इसके लिए सिप्पी प्रोडक्शन से भी सम्पर्क में है ताकि वो इस प्रोजेक्ट को बेहतरीन तरीके से प्रेजेंट कर सकें।