पूर्व दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने बाटला हाउस एनकाउंटर पर बयान देते हुए कहा कि वो एनकाउंटर सही था और इस बात की पुष्टि आतंकी आरिज खान की गिरफ्तारी कर रही है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोस्ट वांटेड संदिग्ध आतंकी आरिज उर्फ़ जुनैद को भारत-नेपाल बनबसा से गिरफ्तार किया है। आरिज बटला हाउस एनकाउंटर, दिल्ली सीरियल ब्लास्ट समेत, यूपी कोर्ट 2007 और 2008 के अहमदाबाद धमाको में वॉंटेड था। आपको बता दें कि आरिज उर्फ जुनैद दिल्ली के बटला हाउस एनकाउंटर के वक्त फरार होने में कामयाब हो गया था और वो खुद उसी फ्लैट L18 में अपने बाकी साथियों के साथ मौजूद था।
Next Article