कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के ग्राहकों को नए साल में बड़ा तोहफा मिल सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की ओर से न्यूनतम पेंशन को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अब न्यूनतम मासिक पेंशन 1 हजार रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये की जा सकती है। गौरतलब है कि पेंशनभोगी अर्से से इस बात की मांग करते चले आ रहे हैं। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि फरवरी 2022 में श्रम मंत्रालय की एक अहम बैठक होने वाली है। संसद की स्टैंडिंग कमिटी की सिफारिशों के मद्देनजर इस पर जल्द फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि पांच राज्यों के हाई कोर्ट ने पेंशन को मौलिक अधिकार करार दिया है।