लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह आंधी के साथ हुई तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई। कई यात्रियों को एयरपोर्ट की बसों में ही बैठाकर रखा गया। कई उड़ानें डायवर्ट किए जाने की भी खबर है। दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट के अनुसार खराब मौसम व संबंधित कारणों से सुबह करीब 9 बजे तक 40 उड़ानें लेट हुईं, जबकि दिल्ली आने वाली 18 उड़ानों में भी देरी हुई। दो उड़ानें निरस्त की गई हैं।