हाल ही में खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान को खुद एक फल वाले ने मोम की परत लगा सेब बेचा जिसकी कीमत थी 420 रुपये किलो। जिसके बाद राम विलास पासवान ने खाने-पीने के सामान पर केमिकल लगाने के जिक्र पर मंगलवार को पत्रकारों के साथ अपना ये निजी अनुभव साझा भी किया।
Next Article