जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को लेकर भाजपा नेता ने विवादित बयान दिया है। यूपी में बदायूं के भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष होने का दावा करने वाले कुलदीप वार्ष्णेय ने कहा है-अगर कोई कन्हैया की जीभ काटकर लाता है तो वह उसे पांच लाख का इनाम देगा।
हालांकि बीजेपी के जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य का कहना है कि कुलदीप वार्ष्णेय बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नहीं हैं, उनको 6 माह पहले ही पद मुक्त कर दिया गया था, अब अंकित मौर्य कार्यवाहक अध्यक्ष हैं। कुलदीप ने जो कुछ भी कहा है ये उनका निजी बयान है पार्टी से इसका कोई सरोकार नहीं है।