हर पत्रकार दिन भर बस एक अदद खबर की तलाश में रहता है। लेकिन, जो लोग खबर बन रहे होते हैं, उसके एहसास को जीने का वक्त उसे कम ही मिलता है। आज हम आपको दिखा रहे हैं एक ऐसी रिपोर्ट जिसमें शायद आपको एक खबरनवीस का एहसास भी नजर आए और नजर आए सवा सौ करोड़ लोगों पर हुकूमत करने वाली उस सरकार का अक्स भी, जो दिन रात सबका साथ, सबका विकास के नारे लगाते नहीं थकती। देखिए, अमर उजाला टीवी की ये खास रिपोर्ट। ये किसान दिल्ली की सरकार से इतना तंग आ गए हैं कि अब इन्होंने मूत्र का सेवन शुरू क दिया है।