'खुशखबर' में पहली खुशखबरी किसानों के लिए जिनपर केंद्र सरकार पूरी तरह से मेहरबान नजर आ रही है और एक के बाद एक सौगात दे रही है। एक अच्छी खबर ये भी है कि अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं, जब गरीब लोग रसोई गैस का पूरा सिलेंडर खरीदने के बजाय अपनी जेब के मुताबकि भी एलपीजी खरीद पाएंगे। वहीं ऐसा डिवाइस इजात हुआ है जो अब आपको नशे में गाड़ी चलाने ही नहीं देगा। इसके अलावा देखिए बच्चों के अनुकूल बना ये खास पुलिस स्टेशन।