लैक्मे इंडिया फैशन वीक में सितारों संग मॉडल्स ने जमकर दिखाया डिजाईनर कपड़ों का जलवा। मसाबा गुप्ता, मनीष मल्होत्रा, राहुल मिश्रा जैसे कई सरीखे ड्रेस डिजाईनर ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। लैक्मे इंडिया फैशन वीक के विजेता रहे राहुल मिश्रा ने भी कई तारीफे बटोरी।