न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पिथौरागढ़ Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 28 May 2021 12:10 AM IST
तेजी से फैल रहे कोविड संक्रमण को देखते हुए और सीमांत क्षेत्र के गांवों में इसके संक्रमण को रोकने और समाज में रोग से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए रं कल्याण संस्था आगे आई है। संस्था उच्च हिमालय क्षेत्रों के गांवों में जागरूकता अभियान के साथ- साथ सर्वे और मेडिकल किट वितरण कर रही है। टीम दुर्गम रास्ते और ग्लेशियर पार कर दवा गांवों तक पहुंचा रही है।