न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Mon, 28 Dec 2020 07:49 PM IST
Uttarakhand में Snowfall का इंतज़ार कर रहे Tourist की इच्छा New year 2021 से पहले ही पूरी हो गई। रविवार देर रात मौसम का मिजाज बदला और देवभूमि की खूबसूरत वादियां बर्फ से सराबोर हो गईं। पहाड़ों की रानी Mussoorie और Dhanaulti में रविवार देर रात सीजन का पहला हिमपात हुआ। उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी रविवार रात से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों से आए करीब 250 पर्यटक केदार कांठा कैंप के लिए पहुंचे।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें