न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by:
अलका त्यागी
Updated Fri, 15 Jan 2021 11:45 PM IST
Uttarakhand में Congress ने farm Act 2020 के विरोध और farmer protest के समर्थन में शुक्रवार को राजभवन कूच किया। विभिन्न जिलों से आए सैकडों कार्यकर्ताओं ने राजभावन कूच में हिस्सा लिया। हाथीबड़कला में पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताटों को आगे जाने से रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की भी हुई। काफी देर चले हंगामे के बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। सभी को पुलिस लाइन लाया गया जहां से शाम को उन्हें रिहा कर दिया गया।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें