न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Sat, 28 Nov 2020 12:06 AM IST
गुरुवार को Lac पर गोलीबारी के दौरान Martyr हुए 16वीं गढ़वाल राइफल के सूबेदार स्वतंत्र सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार को Uttarakhand पहुंचा। देर शाम उनका पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से कोटद्वार लाया गया और इसके बाद Garhwal Rifles मुख्यालय के शहीद भवानी दत्त जोशी परेड ग्राउंड में रखा गया। यहां से उनका पार्थिव शरीर शनिवार को कोटद्वार के द्वारीखाल स्थित उनके घर ले जाया जाएगा। जिसके बाद शाम को अंतिम संस्कार किया जाएगा। पर्थिव शरीर पहुँचने पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि विधायक दिलीप रावत और सैनिकों ने शहीद को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्वाजंलि दी। शहीद स्वतंत्र सिंह के परिवार में उनकी मां, पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं। उनके शहीद होने की खबर मिलते ही उनकी मां और पत्नी बेसुध हो गईं। उनके घर पर संवेदना देने वालों का जमावड़ा लगा हुआ है।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें