बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। इस बैठक में सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ा दिया है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार ने खरीफ फसलों का एमएसपी बढ़ा दिया है।
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद फरवरी से लेकर के अभी तक रोजाना पाकिस्तान की 400 उड़ानों पर असर पड़ रहा है और इस्लामाबाद को 10 करोड़ डॉलर का नुकसान हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाक अपनी भारत से लगने वाली वायुसीमा को 12 जुलाई तक बंद रखेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चार सरकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया है। इन बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूको बैंक (UCO Bank), इलाहाबाद बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक शामिल हैं। केंद्रीय बैंक द्वारा इन बैंकों पर कुल 1.75 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अमेरिकी अर्थशास्त्री डेविड लिप्टन को अपना अंतरिम प्रमुख चुना है। लिप्टन क्रिस्टीन लेगार्ड की जगह लेंगे।
वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Z1Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत की बात करें, तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।