{"_id":"5e4c18cd8ebc3ef252705468","slug":"rover-ranger-concert-begins-with-colorful-programs-utter-kashi-news-drn3365886101","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0930\u0902\u0917\u093e\u0930\u0902\u0917 \u0915\u093e\u0930\u094d\u092f\u0915\u094d\u0930\u092e\u094b\u0902 \u0915\u0947 \u0938\u093e\u0925 \u0930\u094b\u0935\u0930 \u0930\u0947\u0902\u091c\u0930 \u0938\u092e\u093e\u0917\u092e \u0936\u0941\u0930\u0942","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ रोवर रेंजर समागम शुरू
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय रोवर रेंजर समागम कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश के 16 महाविद्यालयों की रोवर रेंजर टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
इससे पूर्व पीजी कॉलेज के पुरीखेत परिसर में आयोजित रोवर रेंजर समागम कार्यक्रम का पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल व जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान सभी रोवर रेंजरों ने ध्वजारोहण किया, इसके बाद विभिन्न कॉलेजों से आई टीमों ने मार्च पास्ट किया। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दीं।
इस बीच कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि पांच दिन तक चलने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में उत्तरकाशी, बड़कोट, चिन्यालीसौड़, गोपेश्वर, रायपुर, बाजपुर, हल्द्वानी, अगस्तमुनी, काशीपुर, खटीमा, रामनगर, डीएवी पीजी कॉलेज सहित 16 महाविद्यालयों की टीमें शामिल हैं, जो कैंप फायर, तंबू निर्माण, पुल निर्माण, ध्वज शिष्टाचार, मार्चपास्ट आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगी। उद्घाटन समारोह में प्राचार्य डॉ. सविता गैरोला, प्रदेश स्काउट अधिकारी बीएस बिष्ट, प्रदेश गाइड अधिकारी अंजली चंदोला, प्रदेश ट्रेनिंग अधिकारी आरएस नेगी सहित डॉ. टीआर प्रजापति, डॉ. बीसी जोशी, डॉ. सुभाष कुशवाह, डॉ. एमएम जोशी, डॉ. सुरेंद्र मेहरा, डॉ. इंदिरा पांडे, डॉ. सतेंद्र कुमार, डॉ. आरएस असवाल, डॉ. विमला पंत आदि मौजूद रहे।
भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय रोवर रेंजर समागम कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश के 16 महाविद्यालयों की रोवर रेंजर टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
इससे पूर्व पीजी कॉलेज के पुरीखेत परिसर में आयोजित रोवर रेंजर समागम कार्यक्रम का पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल व जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान सभी रोवर रेंजरों ने ध्वजारोहण किया, इसके बाद विभिन्न कॉलेजों से आई टीमों ने मार्च पास्ट किया। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दीं।
इस बीच कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि पांच दिन तक चलने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में उत्तरकाशी, बड़कोट, चिन्यालीसौड़, गोपेश्वर, रायपुर, बाजपुर, हल्द्वानी, अगस्तमुनी, काशीपुर, खटीमा, रामनगर, डीएवी पीजी कॉलेज सहित 16 महाविद्यालयों की टीमें शामिल हैं, जो कैंप फायर, तंबू निर्माण, पुल निर्माण, ध्वज शिष्टाचार, मार्चपास्ट आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगी। उद्घाटन समारोह में प्राचार्य डॉ. सविता गैरोला, प्रदेश स्काउट अधिकारी बीएस बिष्ट, प्रदेश गाइड अधिकारी अंजली चंदोला, प्रदेश ट्रेनिंग अधिकारी आरएस नेगी सहित डॉ. टीआर प्रजापति, डॉ. बीसी जोशी, डॉ. सुभाष कुशवाह, डॉ. एमएम जोशी, डॉ. सुरेंद्र मेहरा, डॉ. इंदिरा पांडे, डॉ. सतेंद्र कुमार, डॉ. आरएस असवाल, डॉ. विमला पंत आदि मौजूद रहे।