पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी)। टिहरी बांध झील का पानी कम होने पर मीलों तक फैले रेत के टीले क्षेत्र के लोगों के लिए मुसीबत बने हैं। तेज हवाओं के साथ उठ रही रेत से जहां लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है, वहीं फसल चौपट होने से आजीविका पर संकट मंडराने लगा है।
बरसात के दौरान धरासू तक भरी रहने वाली टिहरी बांध झील का पानी आजकल कम हो गया है। ऐसे में धरासू, चिन्यालीसौड़ से कंडीसौड़ के पीछे तक फैली रेत उड़ने से लोगों को परेशान है। पीपलमंडी, चिन्यालीसौड़, मल्ली बधाणगांव, गैलाड़ी, हडियाड़ी आदि गांव इसकी चपेट में हैं। निवर्तमान ब्लाक प्रमुख बलवीर सिंह बिष्ट, धरवालगांव के स्वरूप सिंह बिष्ट, पीपलमंडी के सुभाष नौटियाल, बधाणगांव के पूरण चंद रमोला, सुनील चंद आदि का कहना है कि धूल सनी घास खाने से दुधारू पशु भी बीमार पड़ हो रहे हैं।
पिछली बरसात में टिहरी बांध प्रशासन ने नगर पंचायत को झील में कचरे की सफाई के लिए दो लाख रुपये दिए थे। फिलहाल अभी क्षेत्र से बीमारी या फसलों के नुकसान की शिकायतें नहीं आई हैं। लेकिन स्थितियों की पड़ताल कराने की जरूरत है।
विजयनाथ शुक्ल, एसडीएम चिन्यालीसौड़।
चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी)। टिहरी बांध झील का पानी कम होने पर मीलों तक फैले रेत के टीले क्षेत्र के लोगों के लिए मुसीबत बने हैं। तेज हवाओं के साथ उठ रही रेत से जहां लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है, वहीं फसल चौपट होने से आजीविका पर संकट मंडराने लगा है।
बरसात के दौरान धरासू तक भरी रहने वाली टिहरी बांध झील का पानी आजकल कम हो गया है। ऐसे में धरासू, चिन्यालीसौड़ से कंडीसौड़ के पीछे तक फैली रेत उड़ने से लोगों को परेशान है। पीपलमंडी, चिन्यालीसौड़, मल्ली बधाणगांव, गैलाड़ी, हडियाड़ी आदि गांव इसकी चपेट में हैं। निवर्तमान ब्लाक प्रमुख बलवीर सिंह बिष्ट, धरवालगांव के स्वरूप सिंह बिष्ट, पीपलमंडी के सुभाष नौटियाल, बधाणगांव के पूरण चंद रमोला, सुनील चंद आदि का कहना है कि धूल सनी घास खाने से दुधारू पशु भी बीमार पड़ हो रहे हैं।
पिछली बरसात में टिहरी बांध प्रशासन ने नगर पंचायत को झील में कचरे की सफाई के लिए दो लाख रुपये दिए थे। फिलहाल अभी क्षेत्र से बीमारी या फसलों के नुकसान की शिकायतें नहीं आई हैं। लेकिन स्थितियों की पड़ताल कराने की जरूरत है।
विजयनाथ शुक्ल, एसडीएम चिन्यालीसौड़।