उत्तरकाशी। आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सौम्य काशी रोटरी क्लब ने हाथ बढ़ाए हैं। 15 मेधावी छात्रो को आर्थिक सहायता देने के साथ ही उन्होंने जिले के 23 विद्यालयों में पुस्तकें भी दीं।
सौम्य काशी रोटरी क्लब की ओर से आयोजित समारोह में प्रभारी डीएम ललित मोहन रयाल ने उनकी इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि वंचित तबके की स्थिति में सुधार के लिए सबको सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से चयनित मेधावी बच्चों को 3-3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। साथ ही जिले के 23 विद्यालयों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैंकिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराई गईं।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने कहा कि सामाजिक दायित्वों की पूर्ति के लिए लोग जुड़ रहे हैं। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी परशुराम वर्मा, शैलेंद्र नौटियाल, सुरेंद्र उनियाल, अजय पुरी, कृष्णा बिजल्वाण, सुमन रावत, हरीश सेमवाल, डा.आरपी सिंह, डा.आनंद राणा आदि मौजूद थे।
उत्तरकाशी। आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सौम्य काशी रोटरी क्लब ने हाथ बढ़ाए हैं। 15 मेधावी छात्रो को आर्थिक सहायता देने के साथ ही उन्होंने जिले के 23 विद्यालयों में पुस्तकें भी दीं।
सौम्य काशी रोटरी क्लब की ओर से आयोजित समारोह में प्रभारी डीएम ललित मोहन रयाल ने उनकी इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि वंचित तबके की स्थिति में सुधार के लिए सबको सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से चयनित मेधावी बच्चों को 3-3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। साथ ही जिले के 23 विद्यालयों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैंकिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराई गईं।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने कहा कि सामाजिक दायित्वों की पूर्ति के लिए लोग जुड़ रहे हैं। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी परशुराम वर्मा, शैलेंद्र नौटियाल, सुरेंद्र उनियाल, अजय पुरी, कृष्णा बिजल्वाण, सुमन रावत, हरीश सेमवाल, डा.आरपी सिंह, डा.आनंद राणा आदि मौजूद थे।