उत्तरकाशी। टिहरी लोकसभा उपचुनाव में जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय कीर्ति इंटर कालेज में होगी। यहां मतगणना के कुल 24 राउंड होंगे।
मतगणना तैयारी बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम डा.आर राजेश कुमार ने बताया कि पुरोला विधानसभा क्षेत्र में 147, यमुनोत्री में 142 तथा गंगोत्री में 154 मतदेय स्थल थे। 13 अक्तूबर को राजकीय कीर्ति इंटर कालेज में प्रात: 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। पुरोला और गंगोत्री के लिए 8-8 तथा यमुनोत्री के लिए छह टेबिल लगाई गई हैं। पुरोला विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के 19, यमुनोत्री में 24 तथा गंगोत्री में 20 राउंड चलेंगे। डीएम ने बताया कि मतगणना कार्मिकों को प्रात: 6 बजे ड्यूटी पर पहुंचने के लिए कहा गया है। बैठक में सीडीओ ललित मोहन रयाल, एडीएम बीके मिश्रा, डा.एसके बरनवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।