उत्तरकाशी। हरिद्वार पीएसी 40वीं बटालियन के जवानों ने भटवाड़ी क्षेत्र के दूरस्थ सालू गांव तक कंधों पर ढोकर खाद्यान्न सामग्री ग्रामीणों को वितरित की। कंपनी कमांडर हीरा सिंह रौथाण के साथ 15 जवानों की टीम ने सड़क तथा पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से अलग-थलग पड़े सालू गांव में राहत सामग्री वितरित की। बटालियन के जवानों ने लाइफ जैकेट से लैस होकर गंगोरी अस्थायी पुल से यात्रियों को सुरक्षित आवाजाही में भी मदद की।
उत्तरकाशी। हरिद्वार पीएसी 40वीं बटालियन के जवानों ने भटवाड़ी क्षेत्र के दूरस्थ सालू गांव तक कंधों पर ढोकर खाद्यान्न सामग्री ग्रामीणों को वितरित की। कंपनी कमांडर हीरा सिंह रौथाण के साथ 15 जवानों की टीम ने सड़क तथा पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से अलग-थलग पड़े सालू गांव में राहत सामग्री वितरित की। बटालियन के जवानों ने लाइफ जैकेट से लैस होकर गंगोरी अस्थायी पुल से यात्रियों को सुरक्षित आवाजाही में भी मदद की।