रुद्रपुर। बकाया रुपये मांगने व उधार नहीं देने पर व्यापारी के साथ निलंबित पुलिसकर्मी ने अभद्रता कर दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। आरोपी सिपाही पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
किच्छा रोड के भूत बंगला गेट पर स्थित सीमेंट स्टोर के स्वामी रूपचंद्र सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि एक सिपाही जो कि चंपावत में तैनात है, कुछ दिन पूर्व उनकी दुकान से समान उधार ले गया था। इसमें कुछ रुपये उसने नकद दिए थे शेष 20 हजार रुपये उधार कर दिए। जब दुकान स्वामी रूपचंद्र ने कई बार अपने बकाया रुपये मांगे तो सिपाही टाल-मटोल करता रहा। आरोप है कि बुधवार शाम करीब सात बजे सिपाही नशे में कार से अपने अन्य साथियों के साथ उसकी दुकान आया।
सिपाही ने उनसे उधार समान मांगा। जब रूपचंद्र ने मना किया और पूर्व के बकाया रुपये मांगे तो सिपाही भड़क गया और दुकान स्वामी से गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके अलावा उसके साथ कार में बैठे लोग दुकान स्वामी से गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए। आसपास की भीड़ एकत्र होती देख सिपाही और उसके साथी वहां से भाग गए। दुकान स्वामी रूपचंद्र सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर सिपाही व उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संवाद
रुद्रपुर। बकाया रुपये मांगने व उधार नहीं देने पर व्यापारी के साथ निलंबित पुलिसकर्मी ने अभद्रता कर दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। आरोपी सिपाही पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
किच्छा रोड के भूत बंगला गेट पर स्थित सीमेंट स्टोर के स्वामी रूपचंद्र सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि एक सिपाही जो कि चंपावत में तैनात है, कुछ दिन पूर्व उनकी दुकान से समान उधार ले गया था। इसमें कुछ रुपये उसने नकद दिए थे शेष 20 हजार रुपये उधार कर दिए। जब दुकान स्वामी रूपचंद्र ने कई बार अपने बकाया रुपये मांगे तो सिपाही टाल-मटोल करता रहा। आरोप है कि बुधवार शाम करीब सात बजे सिपाही नशे में कार से अपने अन्य साथियों के साथ उसकी दुकान आया।
सिपाही ने उनसे उधार समान मांगा। जब रूपचंद्र ने मना किया और पूर्व के बकाया रुपये मांगे तो सिपाही भड़क गया और दुकान स्वामी से गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके अलावा उसके साथ कार में बैठे लोग दुकान स्वामी से गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए। आसपास की भीड़ एकत्र होती देख सिपाही और उसके साथी वहां से भाग गए। दुकान स्वामी रूपचंद्र सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर सिपाही व उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संवाद