सितारगंज के कुंवरपुर सिसैया गांव में गेहूं खरीद केंद्र के निरीक्षण के दौरान अभिलेख जांचती एसडीए
- फोटो : SITARGANJ
सितारगंज। एसडीएम मुक्ता मिश्र ने सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। चीनी मिल के गेहूं क्रय केंद्र पर अभी तक एक भी दाना गेहूं का नहीं तौला गया। एसडीएम ने केंद्र प्रभारी को जल्द तौल चालू करने के निर्देश दिए। कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बुधवार को एसडीएम कुंवरपुर सिसैया के गेहूं खरीद केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंची। एसडीएम ने केेंद्र प्रभारी से गेहूं खरीद की जानकारी ली। बताया कि छह अप्रैल को केंद्र पर करीब 55 क्विंटल गेहूं खरीदा गया था। आज सुबह से तौल की जा रही है।
उन्होंने खरीदे गए गेहूं का रजिस्टर भी चेक किया। इसके बाद एसडीएम सरकड़ा गांव स्थित चीनी मिल के गेहूं खरीद केंद्र पर पहुंची। यहां केंद्र पर प्रभारी की ओर से अभी तक गेहूं की तौल चालू नहीं की गई। इस पर एसडीएम ने केंद्र प्रभारी को तत्काल तौल शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सरकार ने इस बार 1995 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का मूल्य रखा है। किसान केंद्रों पर अपना गेहूं लेकर पहुंचें। केंद्रों पर किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। अगर किसी केंद्र पर खरीद में लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
सितारगंज। एसडीएम मुक्ता मिश्र ने सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। चीनी मिल के गेहूं क्रय केंद्र पर अभी तक एक भी दाना गेहूं का नहीं तौला गया। एसडीएम ने केंद्र प्रभारी को जल्द तौल चालू करने के निर्देश दिए। कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बुधवार को एसडीएम कुंवरपुर सिसैया के गेहूं खरीद केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंची। एसडीएम ने केेंद्र प्रभारी से गेहूं खरीद की जानकारी ली। बताया कि छह अप्रैल को केंद्र पर करीब 55 क्विंटल गेहूं खरीदा गया था। आज सुबह से तौल की जा रही है।
उन्होंने खरीदे गए गेहूं का रजिस्टर भी चेक किया। इसके बाद एसडीएम सरकड़ा गांव स्थित चीनी मिल के गेहूं खरीद केंद्र पर पहुंची। यहां केंद्र पर प्रभारी की ओर से अभी तक गेहूं की तौल चालू नहीं की गई। इस पर एसडीएम ने केंद्र प्रभारी को तत्काल तौल शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सरकार ने इस बार 1995 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का मूल्य रखा है। किसान केंद्रों पर अपना गेहूं लेकर पहुंचें। केंद्रों पर किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। अगर किसी केंद्र पर खरीद में लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।