कोहरे के कारण सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए समाजसेवी रजनीश जस ने साथियों के साथ ड्यूटी से लौट रहे सिडकुल कर्मियों की साइकिलों के पीछे रेडियम स्टीकर लगाए। रजनीश ने बताया कि सिडकुल के 150 कर्मियों की साइकिलों पर स्टीकर लगाए गए।
बताया कि लोगों के सहयोग से रुपये एकत्र कर स्टीकर लगाए गए। इस कार्य में उन्हें परविंदर सिंह, अंग्रेज सिंह, राजू विश्वकर्मा और नेमचंद ने सहयोग किया। उन्होंने गुरद्वारा सिंह सभा गोल मार्केट में नेकी की दीवार भी शुरू की है। (ब्यूरो)
कोहरे के कारण सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए समाजसेवी रजनीश जस ने साथियों के साथ ड्यूटी से लौट रहे सिडकुल कर्मियों की साइकिलों के पीछे रेडियम स्टीकर लगाए। रजनीश ने बताया कि सिडकुल के 150 कर्मियों की साइकिलों पर स्टीकर लगाए गए।
बताया कि लोगों के सहयोग से रुपये एकत्र कर स्टीकर लगाए गए। इस कार्य में उन्हें परविंदर सिंह, अंग्रेज सिंह, राजू विश्वकर्मा और नेमचंद ने सहयोग किया। उन्होंने गुरद्वारा सिंह सभा गोल मार्केट में नेकी की दीवार भी शुरू की है। (ब्यूरो)