पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
विकासखंड के कुरैया ग्राम पंचायत के मिलक गांव के ग्रामीणों को नए साल में मनरेगा से सड़क की सौगात मिली है। मिलक को दरऊ गांव से जोड़ने के लिए सीसी सड़क का काम पूरा हो गया है। अब मिलक के ग्रामीणों को दरऊ गांव के मुख्य मार्ग तक जाने के लिए छह किलोमीटर के बजाय सिर्फ एक किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा।
मनरेगा की ओर से ग्रामीणों को सुविधाएं देने के लिए ग्रामीण संपर्क मार्ग, बहुउद्देशीय भवन, क्षेत्रफल विस्तार, सूक्ष्म सिंचाई कार्य, खेल मैदान, पारंपरिक जल निकायों का नवीकरण, ग्रामीण स्वच्छता सहित कई कार्य किए जाते हैं। जिले में दो करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से 583 संपर्क मार्ग मनरेगा की ओर से बनाए गए हैं। जबकि 958 मार्गों में अभी भी कार्य चल रहा है। राज्य गठन के 20 साल बाद कुरैया के मिलक गांव से ग्राम पंचायत सैजना को जोड़ने वाली एक किलोमीटर संपर्क मार्ग का निर्माण मनरेगा योजना से किया गया है। इससे पहले दोनों गांवों को जोड़ने के लिए संपर्क मार्ग नहीं था।
ग्रामीणों की दिक्कतों को देखते हुए खेतों के बीच से संपर्क मार्ग तैयार किया गया है। सड़क निर्माण से गांव में रहने वाले साढ़े पांच हजार परिवार को राहत मिली है। मनरेगा के उप कार्यक्रम अधिकारी शशांक जौहरी ने बताया कि मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत 46.77 लाख रुपये की लागत से कुरैया के मिलक गांव से ग्राम पंचायत सैजना का संपर्क मार्ग बनकर तैयार हो गया है, इससे ग्रामीणों को 20 साल बाद राहत मिली है। ग्रामीणों को छह किलोमीटर का सफर अब एक किलोमीटर में पूरा हो जाएगा।
बहुउद्देशीय भवन भी बनकर हो रहे तैयार
रुद्रपुर। विकास भवन स्थित मनरेगा प्रकोष्ठ से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 15.53 लाख रुपये की लागत से 17 बहुउद्देशीय भवन व शेड बनकर तैयार हो गए हैं। 119 निर्माण कार्य अभी भी गतिमान हैं। बहुउद्देशीय भवन से ग्रामीणों को बैठक और अन्य आयोजन करने की सुविधा मिल सकेगी।
रुद्रपुर के मिलक गांव में ऐसी हालत में था संपर्क मार्ग।- फोटो : RUDRAPUR
विकासखंड के कुरैया ग्राम पंचायत के मिलक गांव के ग्रामीणों को नए साल में मनरेगा से सड़क की सौगात मिली है। मिलक को दरऊ गांव से जोड़ने के लिए सीसी सड़क का काम पूरा हो गया है। अब मिलक के ग्रामीणों को दरऊ गांव के मुख्य मार्ग तक जाने के लिए छह किलोमीटर के बजाय सिर्फ एक किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा।
मनरेगा की ओर से ग्रामीणों को सुविधाएं देने के लिए ग्रामीण संपर्क मार्ग, बहुउद्देशीय भवन, क्षेत्रफल विस्तार, सूक्ष्म सिंचाई कार्य, खेल मैदान, पारंपरिक जल निकायों का नवीकरण, ग्रामीण स्वच्छता सहित कई कार्य किए जाते हैं। जिले में दो करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से 583 संपर्क मार्ग मनरेगा की ओर से बनाए गए हैं। जबकि 958 मार्गों में अभी भी कार्य चल रहा है। राज्य गठन के 20 साल बाद कुरैया के मिलक गांव से ग्राम पंचायत सैजना को जोड़ने वाली एक किलोमीटर संपर्क मार्ग का निर्माण मनरेगा योजना से किया गया है। इससे पहले दोनों गांवों को जोड़ने के लिए संपर्क मार्ग नहीं था।
ग्रामीणों की दिक्कतों को देखते हुए खेतों के बीच से संपर्क मार्ग तैयार किया गया है। सड़क निर्माण से गांव में रहने वाले साढ़े पांच हजार परिवार को राहत मिली है। मनरेगा के उप कार्यक्रम अधिकारी शशांक जौहरी ने बताया कि मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत 46.77 लाख रुपये की लागत से कुरैया के मिलक गांव से ग्राम पंचायत सैजना का संपर्क मार्ग बनकर तैयार हो गया है, इससे ग्रामीणों को 20 साल बाद राहत मिली है। ग्रामीणों को छह किलोमीटर का सफर अब एक किलोमीटर में पूरा हो जाएगा।
बहुउद्देशीय भवन भी बनकर हो रहे तैयार
रुद्रपुर। विकास भवन स्थित मनरेगा प्रकोष्ठ से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 15.53 लाख रुपये की लागत से 17 बहुउद्देशीय भवन व शेड बनकर तैयार हो गए हैं। 119 निर्माण कार्य अभी भी गतिमान हैं। बहुउद्देशीय भवन से ग्रामीणों को बैठक और अन्य आयोजन करने की सुविधा मिल सकेगी।
रुद्रपुर के मिलक गांव में ऐसी हालत में था संपर्क मार्ग।- फोटो : RUDRAPUR