पंतनगर। टीवी, फ्रिज, मोबाइल फोन, कार, बाइक खरीदने के लिए ईएमआई से भुगतान की बात तो सभी ने सुनी होगी लेकिन अब स्पाइसजेट हवाई यात्रा के टिकट के भुगतान के लिए भी ईएमआई का विकल्प दे रही है। इसमें तीन से 12 माह का विकल्प चुनकर किराये का भुगतान किया जा सकेगा। ऐसे मेें हवाई सेवा उन लोगों के लिए भी एक यादगार बन सकती है जिन्होंने अभी तक सफर नहीं किया है।
स्पाइस जेट के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि यात्री अपने किराये का भुगतान ईएमआई से भी कर सकते हैं। तीन महीने की ईएमआई पर यात्रियों को किराये के अलावा किसी भी प्रकार के ब्याज का भुगतान नहीं करना होगा। इस योजना का लाभ लेने वाले यात्रियों को पैन, आधार या वोटर आईडी कार्ड वन टाइम पासवर्ड के साथ कंपनी को उपलब्ध कराना होगा। यात्रियों को ईएमआई का भुगतान यूपीआई के माध्यम से ही करना होगा। इसके लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड का कोई ब्योरा नहीं देना होगा। संवाद
दुबई की हवाई यात्रा पर आइफा के फ्री पास
पंतनगर। हवाई सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइस जेट ने आठ अप्रैल से पंतनगर-दिल्ली के बीच हवाई सेवा की शुरूआत की थी। अब हवाई सेवा में यात्रियों का रुझान बढ़ाने के लिए स्पाइस जेट प्रबंधन ने अपने यात्रियों के लिए दुबई की यात्रा पर 100 लकी विनर्स को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा-2022) का फ्री पास देने की योजना शुरू की है।
दिल्ली-पंतनगर के बीच स्पाइस जेट की हवाई सेवा से वन स्टाप (दिल्ली में बदलकर) में मुंबई, वाराणसी, खजुराहो व श्रीनगर की हवाई सेवा सहित देश के अन्य महानगरों के लिए भी दिल्ली से लिंक फ्लाइटें मिल रही हैं जो सिर्फ दो घटे में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती हैं। स्पाइस जेट प्रबंधन ने पूर्व में इन हवाई सेवाओं में यात्रियों का रुझान बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं को 10 प्रतिशत छूट के साथ 10 किलोग्राम एक्स्ट्रा बैगेज की फ्री सुविधा दी है।
यात्रियों को यह सुविधाएं भी दीं
स्पाइस जेट के प्रबंधक ऑफलाइन सेल्स पैन इंडिया संजय श्रीवास्तव ने बताया कि 100 लकी विनर्स को फ्री पास के साथ एक लकी विनर को फ्री टिकट भी मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा स्पाइस जेट के यात्रियों के लिए आइफा अवार्ड के पास पर निश्चित छूट का भी प्रावधान भी किया गया है। आइफा अवार्ड शो 20-21 मई को अबूधाबी में आयोजित किया जाएगा। संवाद
पंतनगर से वन स्टाप में जुड़ा अमृतसर
पंतनगर। तराई से अमृतसर जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में अब अमृतसर को भी हवाई यात्रा में शामिल कर लिया गया है। प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि स्पाइस जेट ने वन स्टाप में अमृतसर की हवाई सेवा भी शुरू कर दी है। जिसके तहत यात्री दिल्ली में फ्लाइट बदलकर मात्र छह घंटे में अमृतसर पहुंच सकते हैं। इसके लिए यात्री फ्लाइट संख्या एसजी 2957/एसजी2931 में टिकट बुक करा सकते हैं। संवाद
पंतनगर। टीवी, फ्रिज, मोबाइल फोन, कार, बाइक खरीदने के लिए ईएमआई से भुगतान की बात तो सभी ने सुनी होगी लेकिन अब स्पाइसजेट हवाई यात्रा के टिकट के भुगतान के लिए भी ईएमआई का विकल्प दे रही है। इसमें तीन से 12 माह का विकल्प चुनकर किराये का भुगतान किया जा सकेगा। ऐसे मेें हवाई सेवा उन लोगों के लिए भी एक यादगार बन सकती है जिन्होंने अभी तक सफर नहीं किया है।
स्पाइस जेट के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि यात्री अपने किराये का भुगतान ईएमआई से भी कर सकते हैं। तीन महीने की ईएमआई पर यात्रियों को किराये के अलावा किसी भी प्रकार के ब्याज का भुगतान नहीं करना होगा। इस योजना का लाभ लेने वाले यात्रियों को पैन, आधार या वोटर आईडी कार्ड वन टाइम पासवर्ड के साथ कंपनी को उपलब्ध कराना होगा। यात्रियों को ईएमआई का भुगतान यूपीआई के माध्यम से ही करना होगा। इसके लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड का कोई ब्योरा नहीं देना होगा। संवाद
दुबई की हवाई यात्रा पर आइफा के फ्री पास
पंतनगर। हवाई सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइस जेट ने आठ अप्रैल से पंतनगर-दिल्ली के बीच हवाई सेवा की शुरूआत की थी। अब हवाई सेवा में यात्रियों का रुझान बढ़ाने के लिए स्पाइस जेट प्रबंधन ने अपने यात्रियों के लिए दुबई की यात्रा पर 100 लकी विनर्स को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा-2022) का फ्री पास देने की योजना शुरू की है।
दिल्ली-पंतनगर के बीच स्पाइस जेट की हवाई सेवा से वन स्टाप (दिल्ली में बदलकर) में मुंबई, वाराणसी, खजुराहो व श्रीनगर की हवाई सेवा सहित देश के अन्य महानगरों के लिए भी दिल्ली से लिंक फ्लाइटें मिल रही हैं जो सिर्फ दो घटे में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती हैं। स्पाइस जेट प्रबंधन ने पूर्व में इन हवाई सेवाओं में यात्रियों का रुझान बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं को 10 प्रतिशत छूट के साथ 10 किलोग्राम एक्स्ट्रा बैगेज की फ्री सुविधा दी है।
यात्रियों को यह सुविधाएं भी दीं
स्पाइस जेट के प्रबंधक ऑफलाइन सेल्स पैन इंडिया संजय श्रीवास्तव ने बताया कि 100 लकी विनर्स को फ्री पास के साथ एक लकी विनर को फ्री टिकट भी मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा स्पाइस जेट के यात्रियों के लिए आइफा अवार्ड के पास पर निश्चित छूट का भी प्रावधान भी किया गया है। आइफा अवार्ड शो 20-21 मई को अबूधाबी में आयोजित किया जाएगा। संवाद
पंतनगर से वन स्टाप में जुड़ा अमृतसर
पंतनगर। तराई से अमृतसर जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में अब अमृतसर को भी हवाई यात्रा में शामिल कर लिया गया है। प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि स्पाइस जेट ने वन स्टाप में अमृतसर की हवाई सेवा भी शुरू कर दी है। जिसके तहत यात्री दिल्ली में फ्लाइट बदलकर मात्र छह घंटे में अमृतसर पहुंच सकते हैं। इसके लिए यात्री फ्लाइट संख्या एसजी 2957/एसजी2931 में टिकट बुक करा सकते हैं। संवाद