रुद्रपुर। ड्यूटी की एवज में युवा कल्याण विभाग के एक कर्मचारी पर रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए पीआरडी जवानों ने विकास भवन में प्रदर्शन किया। साथ ही आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गदरपुर में पुलिस के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था संभाल रहे 28 में से 15 पीआरडी जवानों को एक महीने में ही हटा दिया गया है। इससे गुस्साए पीआरडी जवान शुक्रवार को विकास भवन पहुंचे और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
कहा कि जो पीआरडी जवान रुपये देते हैं उन्हीं की ड्यूटी लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि पांच महीनों के बाद ड्यूटी लगने से काफी राहत मिली थी लेकिन एक माह में ही ड्यूटी से हटा दिया गया। इससे उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शन में स्वरूप सिंह, रमेश सिंह, राकेश कुमार, कन्हैया सिंह, रामपाल, सलीम, श्याम सिंह, रामचंद्र, राजपाल आदि थे। इस संबंध में जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह से पक्ष लेना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
रुद्रपुर। ड्यूटी की एवज में युवा कल्याण विभाग के एक कर्मचारी पर रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए पीआरडी जवानों ने विकास भवन में प्रदर्शन किया। साथ ही आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गदरपुर में पुलिस के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था संभाल रहे 28 में से 15 पीआरडी जवानों को एक महीने में ही हटा दिया गया है। इससे गुस्साए पीआरडी जवान शुक्रवार को विकास भवन पहुंचे और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
कहा कि जो पीआरडी जवान रुपये देते हैं उन्हीं की ड्यूटी लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि पांच महीनों के बाद ड्यूटी लगने से काफी राहत मिली थी लेकिन एक माह में ही ड्यूटी से हटा दिया गया। इससे उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शन में स्वरूप सिंह, रमेश सिंह, राकेश कुमार, कन्हैया सिंह, रामपाल, सलीम, श्याम सिंह, रामचंद्र, राजपाल आदि थे। इस संबंध में जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह से पक्ष लेना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।