{"_id":"600484ec8ebc3e2f25207f7f","slug":"devotees-took-out-the-kalash-yatra-at-the-launch-of-bhagwat-katha-bazpur-news-hld411541684","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0936\u094d\u0930\u0926\u094d\u0918\u093e\u0932\u0941\u0913\u0902 \u0928\u0947 \u0928\u093f\u0915\u093e\u0932\u0940 \u092d\u0935\u094d\u092f \u0915\u0932\u0936 \u0936\u094b\u092d\u093e\u092f\u093e\u0924\u094d\u0930\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
श्रद्घालुओं ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा
फोटो बाजपुर में कलश शोभायात्रा निकालते श्रद्धालु।
- फोटो : BAZPUR
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बाजपुर। गांव चकरपुर स्थित शिव मंदिर में संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्रीमद्भागवत कथा रोजाना दोपहर एक से शाम चार बजे तक की जाएगी। जबकि समापन 25 जनवरी को होगा।
रविवार सुबह 11 बजे शिव मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ आचार्य प्रमोद जोशी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया। कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर पांडेय अस्पताल, आलापुर मार्ग होते हुए फिर मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्पों से स्वागत किया। मौके पर आचार्य पंकज पांडेय, भुवन चंद जोशी, ललित जोशी, प्रशांत जोशी, संध्या गिरी महाराज, विजय कुमार, प्रमोद यादव, परविंदर, राधेश्याम, खन्नू मामू आदि थे। (संवाद)
बाजपुर। गांव चकरपुर स्थित शिव मंदिर में संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्रीमद्भागवत कथा रोजाना दोपहर एक से शाम चार बजे तक की जाएगी। जबकि समापन 25 जनवरी को होगा।
रविवार सुबह 11 बजे शिव मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ आचार्य प्रमोद जोशी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया। कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर पांडेय अस्पताल, आलापुर मार्ग होते हुए फिर मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्पों से स्वागत किया। मौके पर आचार्य पंकज पांडेय, भुवन चंद जोशी, ललित जोशी, प्रशांत जोशी, संध्या गिरी महाराज, विजय कुमार, प्रमोद यादव, परविंदर, राधेश्याम, खन्नू मामू आदि थे। (संवाद)