लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Udham Singh Nagar News ›   Rudrapur: five tonnes of banned plastic seized From Sidcul factory

Rudrapur: सिडकुल की फैक्टरी में प्रशासन और नगर निगम की टीम का छापा, पांच टन प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त

संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्रपुर Published by: हल्द्वानी ब्यूरो Updated Fri, 20 Jan 2023 05:53 PM IST
सार

फैक्टरी के भीतर जगह-जगह पर सिंगल यूज प्लास्टिक और उससे तैयार कैरी बैग के ढेर लगे हुए थे। सूचना पर सीडीओ विशाल मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और प्रदूषण बोर्ड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

फैक्टरी से जब्त की प्लास्टिक
फैक्टरी से जब्त की प्लास्टिक - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद चोरीछिपे सिंगल यूज प्लास्टिक से उत्पाद बनाए जा रहे हैं। प्रशासन और नगर निगम की टीम ने सिडकुल की एक फैक्टरी में छापा मारा तो सिंगल यूज प्लास्टिक और उससे तैयार कैरी बैग के ढेर देखकर अधिकारी भी भौचक्के रह गए। टीम ने फैक्टरी को सील करते हुए फैक्टरी स्वामी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। डीएम ने कार्रवाई करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।



सोमवार की शाम एसडीएम प्रत्यूष सिंह, आरएम सिडकुल मनीष बिष्ट की अगुवाई में नगर निगम और प्रशासन की टीम ने सिडकुल सेक्टर सात स्थित जय दुर्गा पैकर्स फैक्टरी में छापा मारा। टीम ने फैक्टरी में पहुंचते ही फैक्टरी का मुख्य गेट बंद करा दिया। फैक्टरी में लगाई गई आधा दर्जन मशीनों पर 15 श्रमिक सिंगल यूज प्लास्टिक से कैरी बैग और दूसरे पैकेजिंग उत्पाद बना रहे थे।


फैक्टरी के भीतर जगह-जगह पर सिंगल यूज प्लास्टिक और उससे तैयार कैरी बैग के ढेर लगे हुए थे। सूचना पर सीडीओ विशाल मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और प्रदूषण बोर्ड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी ने बताया कि फैक्टरी से करीब पांच टन प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक और उससे तैयार कैरी बैग बरामद हुए हैं। प्रतिबंधित सामग्री को नगर निगम ने जब्त कर लिया है और फैक्टरी को प्रशासन ने सील कर दिया है।

फैक्टरी के पास नहीं है लाइसेंस
रुद्रपुर। प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी ने बताया कि फैक्टरी में वेस्ट प्लास्टिक को रिसाइकिल कर दाना तैयार किया जाता था। इसके बाद दाने की सप्लाई दूसरी जगहों पर होती थी लेकिन हाईकोर्ट की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। बताया कि वर्तमान में फैक्टरी के पास कोई लाइसेंस नहीं है। इस फैक्टरी को एक्ट के तहत बंद करने के लिए मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

साइकिल से की जाती थी कैरी बैग की डिलीवरी
प्रशासन की ओर से मारे गए छापे के दौरान पता चला कि गुपचुप ढंग से सिंगल यूज प्लास्टिक से तैयार कैरी बैगों को बड़े वाहन की बजाय साइकिलों से दुकानों तक पहुंचाया जाता था। साइकिल पर माल ले जाते समय किसी को शक भी नहीं होता था। खासतौर पर रात के समय यह काम किया जाता था। श्रमिकों को भी प्लास्टिक का सामान बनाने के बारे में किसी को नहीं बताने की हिदायत दी गई थी।

एक महीने पहले भी एक फैक्टरी में पकड़ी गई थी सिंगल यूज प्लास्टिक
रुद्रपुर। प्रशासन और नगर निगम की ओर से एक महीने पहले भी सिडकुल में संचालित गर्ग इंटरप्राइजेज में छापा मारकर साढ़े तीन टन प्रतिबंधित प्लास्टिक और डिस्पोजेबल सामग्री पकड़ी गई थी। इसके बाद टीम ने फैक्टरी संचालक पर पांच लाख का जुर्माना लगाया था। फैक्टरी की दो मशीनों को भी सील कर दिया गया था। अब फिर से एक और फैक्टरी पकड़ में आई है। 

कहां होती थी सप्लाई, इसकी जुटाएंगे जानकारी
रुद्रपुर। एसडीएम प्रत्यूष सिंह ने बताया कि छापे के दौरान पता चला कि सिंगल यूज प्लास्टिक से तैयार कैरी बैग की सप्लाई रुद्रपुर में कई जगहों पर की जाती थी। जहां भी सप्लाई दी जाती थी उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। चोरीछिपे जो लोग सिंगल यूज प्लास्टिक के कैरी बैग बेच रहे हैं उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

सतारगंज में भी पॉलीथिन बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी
प्रशासन ने पॉलीथिन उत्पादन करने वाली फैक्टरी में छापा मारा। एसडीएम ने फैक्टरी को सील कर दिया है। एसडीएम तुषार सैनी व तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन की फैक्टरी संचालित होने की जानकारी मिली। इस पर एसडीएम और तहसीलदार ने बृहस्पतिवार को पालिका ईओ प्रियंका आर्य, पालिका और राजस्व कर्मियों के साथ नकुलिया मार्ग पर चौमेला गांव में चल रही फैक्टरी पर छापा मारा। यहां भवन के प्रथम तल पर पॉलीथिन बनाने की फैक्टरी लगी मिली।

ग्राउंड फ्लोर पर महिलाएं पॉलीथिन के बंडलों की पैकिंग करती मिलीं। जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम ने फैक्टरी को मय पॉलीथिन के सील कर दिया। वहीं फैक्टरी की मशीनों को सील कर फैक्टरी स्वामी के सुपुर्द कर दिया। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और एनजीटी के अफसरों की जांच के बाद जुर्माने की राशि तय की जाएगी।

फैक्टरी से जब्त किए 28 किलो प्लास्टिक के कैरी बैग
काशीपुर। प्रशासन की टीम ने एक फैक्टरी से प्रतिबंधित 28 किलो पॉलीथिन बरामद की। कैरी बैग बनाने के कच्चे माल में प्लास्टिक की मिलावट के शक में टीम ने कच्चे माल के सैंपल भी लिए हैं। बृहस्पतिवार शाम को एक सूचना पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह के निर्देश पर तहसीलदार यूसुफ अली ने टीम के साथ हरियावाला स्थित मां भगवती बायोप्लास्ट फैक्टरी में छापा मारा। टीम ने फैक्टरी में उत्पादित हो रही सामग्री और दस्तावेजों की जांच की। टीम को 28 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुई जिसे टीम ने जब्त कर लिया। टीम में आकाश कुमार, सलभ अग्रवाल, आनंद कुमार, फूल सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अंकुर कुमार, विवेक कुमार, विनोद कुमार, ब्रजपाल सिंह आदि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;