आपसी कहासुनी के दौरान दुकान पर खड़े एक युवक की बाइक सवार युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। गंभीर अवस्था में उसे सीएससी गदरपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमलावरों ने युवक की कमर पर गोली मारी थी जिस कारण अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। मृतक हिस्ट्रीशीटर भी था। उस पर लूट और राहजनी सहित कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेहरा वजीर चंदनपुरा निवासी जसवीर सिंह उर्फ पिच्छू (28) शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अपने भतीजे को सामान दिलवाने के लिए लिंक मार्ग पर स्थित एक दुकान पर आया था। इस बीच एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों में से एक ने जसवीर को अपने पास बुलाया। जब जसवीर उनके पास पहुंचा तो एक युवक ने जसवीर सिंह की कमर से सटाकर गोली मार दी और दोनों बाइक से फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन फानन जसवीर को सीएचसी गदरपुर पहुंचाया। वहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव सरना ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम सीएचसी पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली।
मामले की गंभीरता के चलते सीओ बाजपुर वंदना वर्मा और एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने जसवीर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था।
गोली लगने के बाद जसवीर सिंह ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को अपने ऊपर फायर करने वाले हमलावरों के नाम भी बताए थे जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के घरों पर दबिश भी दी। इधर एएसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसओजी समेत चार टीमें गठित की गई हैं। जांच के बाद मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें...हठ लाई मौत!: टूटती रहीं बेटी की सांसें और पत्थर दिल बनी रही मां, सवाल- जिद के आगे क्यों झुका अस्पताल?
गदरपुर क्षेत्र में अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं
क्षेत्र में पिछले करीब डेढ़ माह में एक के बाद एक यह फायरिंग की यह पांचवीं घटना है। हालांकि पुलिस आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है लेकिन बेखौफ अपराधी दुस्साहसिक तरीके से फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देकर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
विस्तार
आपसी कहासुनी के दौरान दुकान पर खड़े एक युवक की बाइक सवार युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। गंभीर अवस्था में उसे सीएससी गदरपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमलावरों ने युवक की कमर पर गोली मारी थी जिस कारण अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। मृतक हिस्ट्रीशीटर भी था। उस पर लूट और राहजनी सहित कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेहरा वजीर चंदनपुरा निवासी जसवीर सिंह उर्फ पिच्छू (28) शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अपने भतीजे को सामान दिलवाने के लिए लिंक मार्ग पर स्थित एक दुकान पर आया था। इस बीच एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों में से एक ने जसवीर को अपने पास बुलाया। जब जसवीर उनके पास पहुंचा तो एक युवक ने जसवीर सिंह की कमर से सटाकर गोली मार दी और दोनों बाइक से फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन फानन जसवीर को सीएचसी गदरपुर पहुंचाया। वहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव सरना ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम सीएचसी पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली।
मामले की गंभीरता के चलते सीओ बाजपुर वंदना वर्मा और एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने जसवीर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था।
गोली लगने के बाद जसवीर सिंह ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को अपने ऊपर फायर करने वाले हमलावरों के नाम भी बताए थे जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के घरों पर दबिश भी दी। इधर एएसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसओजी समेत चार टीमें गठित की गई हैं। जांच के बाद मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें...हठ लाई मौत!: टूटती रहीं बेटी की सांसें और पत्थर दिल बनी रही मां, सवाल- जिद के आगे क्यों झुका अस्पताल?
गदरपुर क्षेत्र में अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं
क्षेत्र में पिछले करीब डेढ़ माह में एक के बाद एक यह फायरिंग की यह पांचवीं घटना है। हालांकि पुलिस आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है लेकिन बेखौफ अपराधी दुस्साहसिक तरीके से फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देकर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं।